अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 17 जून को होगी परीक्षा

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 17 जून को होगी परीक्षा
  • समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कराते हुए प्रवेश परीक्षा पारदर्शिता और शान्तिपूर्वक सम्पन्न करायी जाएं-डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बालक एवं बालिकाओं तथा मण्डल के अनाथ बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम नंगला बुजुर्ग, तहसील जानसठ, मुजफ्फरनगर मंे प्रवेश हेतु 17 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा कराये जाने के सम्बन्ध में मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी।

बैठक में अटल आवासीय विद्यालय में कक्षा-6 में 80 बच्चों को प्रवेश कराये जाने हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की गयी। साथ ही अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गयी।

मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा उप श्रमायुक्त  को निर्देश दिये गये कि संयुक्त विकास आयुक्त के निर्देशन में प्रवेश परीक्षा हेतु अधिकारियों की डयूटी अविलम्ब लगवाते हुए समस्त कार्यवाहियां पूर्ण कराते हुए प्रवेश परीक्षा  पारदर्शिता, निष्पक्षता और सकुशलता से सम्पन्न करायी जाये। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा की समस्त व्यवस्थाएं यथा पेयजल, शौचालय समेत अन्य बुनियादी सुविधाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाए।

मण्डलायुक्त डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा निर्देश दिये गये कि तैयार प्रश्नपत्रों को अन्तिम रूप देकर उनकी प्रिन्टिंग कराकर कोषागार अभिरक्षा में सुरक्षित रखना सुनिश्चित करें। परीक्षा हेतु केन्द्रों का निर्धारण बैठक में करते हुए जनपद सहारनपुर में राजकीय इण्टर कालेज, नेहरू मार्केट,  मुजफ्फरनगर में राजकीय इण्टर कालेज, सरकुलर रोड, निकट महावीर चौक एवं शामली में राष्ट्रीय किसान इण्टर कालेज, माजरा रोड को सेन्टर बनाया गया है

मण्डलायुक्त ने कहा कि विद्यालय हमेशा के लिए होते है इसलिए इनके निर्माण में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। स्कूलों के बाह्य स्वरूप की संरचना को वैज्ञानिक तरीके से सुन्दर बनवाया जाए।

अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। शेष कार्यों को तेजी से कर 30 जून तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

उप श्रमायुक्त अनुपमा गौतम द्वारा बैठक में अवगत कराया गया कि अटल आवासीय विद्यालय में 17 जून 2023 को सुबह् 11 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित की जायेगी, जिसके लिए प्रवेश पत्र सम्बन्धित जनपद के श्रम कार्यालय से  08 जून से वितरित किये जायेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु कक्षा-6 में 80 बच्चों के अध्ययन हेतु प्रवेश परीक्षा करायी जा रही है। परीक्षा में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं कोविड से अनाथ हुए बच्चों, जिनकी उम्र 10 वर्ष से 13 वर्ष के मध्य हो और वे कक्षा-5 पास हों को सम्मिलित होंगे। अटल आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर समस्त सुविधाओं से युक्त होगा, जिसमें सी.बी.एस.सी. पैटर्न पर शिक्षा दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि मण्डल में आवेदन की अन्तिम तारीख तक 695 आवेदन प्राप्त हुए थे। सत्यापन के उपरान्त 325 आवेदन पात्र पाए गये जिनकी परीक्षा होनी है। जनपद सहारनपुर में 300 में से 113, जनपद मुजफ्फरनगर में 280 में 188 और शामली में 115 में से 46 बच्चे पात्र पाए गये। प्रवेश परीक्षा ओएमआर आधारित होगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सहारनपुर श्री विजय कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), मुजफ्फरनगर श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक श्री आर0एस0के0सुमन, जिला विकास अधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, मुजफ्फरनगर, शामली प्रधानाचार्य अटल आवासीय विद्यालय, सहायक श्रमायुक्त सहारनपुर व शामली, अवर अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, सहारनपुर एवं श्रम विभाग के श्रम प्रवर्तन अधिकारीगण उपस्थित रहे।