shobhit University Gangoh
 

जिला सैनिक बंधु की बैठक में सुनीं पूर्व सैनिकों की समस्याएं

जिला सैनिक बंधु की बैठक में सुनीं पूर्व सैनिकों की समस्याएं
  • सहारनपुर में पूर्व सैनिकों की समस्या सुनते ने. कर्नल मोहर सिंह।

सहारनपुर [24CN] । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित सैनिक बंधु की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण कराया गया। जिला सैनिक एवं पुनर्वास कार्यालय में आयोजित जिला सैनिक बंधु की बैठक में पूर्व सैनिकों व सैनिक आश्रितों का एक दूसरे से परिचय कराया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कल्याण अधिकारी ले. कर्नल मोहर सिंह ने सभी सैनिकों द्वारा सैन्य सेवाओं में किए गए कार्यों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि जिला सैनिक कल्याण कार्यालय व जिला प्रशासन पूर्व सैनिकों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। बैठक में पूर्व सैनिक ऑनरेरी कैप्टन जसवीर सिंह, कैप्टन समर सिंह, राजेश पुंडीर, हरवीर सिंह, शकीला बानो, चंद्रप्रभा, आबदा बेगम, प्रकाश देवी, प्रेमलता, सुनीता देवी, धन्नो, वैष्णो देवी, बृजमोहिनी आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia