मतदाताओं को जागरूक करने में सभी निभाएं अपनी भूमिका: रविदत्त

मतदाताओं को जागरूक करने में सभी निभाएं अपनी भूमिका: रविदत्त
  • सहारनपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त।

सहारनपुर [24CN]। जिला विद्यालय निरीक्षक व स्विप प्रभारी रविदत्त ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाओं व होल्डिंग, पम्पलेट व बैनर आदि के माध्यम से जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने का काम करें। जिला विद्यालय निरीक्षक व स्विप प्रभारी रविदत्त आज यहां सदर तहसील सभागार में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या लगभग डेढ़ लाख है और उनकी सुविधा को देखते हुए सभी दिव्यांग मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। स्विप सह प्रभारी एवं प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक सुरेंद्र चौहान ने कहा कि स्कूल के बच्चे अपने माता-पिता व परिजनों को मतदान के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की गाडिय़ों के माध्यम से मतदान स्लोगन से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।

जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी प्रिषा मिश्रा ने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को मतदान महापर्व में शामिल करने का आह्वान किया ताकि सभी दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी हो सके। डा. आर. के. खन्ना ने कहा कि जनपद को छोटे-छोटे खंडों में बांटकर डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जाए ताकि मतदान महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। जागरूक किया जाएगा।

राजकीय कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य आशा कुमारी ने कहा कि स्कूल के बच्चे अपने गली-मौहल्ले में सभी को मतदान के प्रति प्रेरित करें एवं एनसीसी के छात्रों को जिम्मेदारी दी जाए कि अपने आसपास के दस परिवारों को मतदान के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के महासचिव सुधीर जोशी, व्यापारी नेता शीतल टंडन, ब्रित चावला, शरद भार्गव, डा. के. के. खन्ना, डा. संजीव जैन, व्यापारी नेता रमेश अरोड़ा, संजय मिड्ढा आदि मौजूद रहे।