सभी को करना चाहिए यातायात के नियमों का पालन: सम्भागीय परिवहन अधिकारी
- सहारनपुर के कोटा में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम।
सहारनपुर [24CN] । सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम ने कहा कि यातायात के नियमों के पालन के अभाव में ही सर्वाधिक दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चलाने वाले और न चलाने वाले को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम आज यहां कोटा स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा जारी लाइसेंस व वाहन के रजिस्ट्रेशन के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि हमें अपने वाहनों के दस्तावेजों को भी पूरा करना चाहिए।
कुछ लोग वाहन चैकिंग से डरकर अपने वाहनों को मुख्य मार्ग पर न चलाकर गली व गांवों के अन्य मार्गों से निकालते हैं जहां दुर्घटना होने की अधिक संभावना रहती है। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी आर. पी. मिश्रा ने कहा कि बहुत सी दुर्घटनाओं नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने से होती हैं। इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि नाबालिग बच्चों को वाहन न दें तथा यातायात के नियमों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में पांच प्रतिशत घटनाएं पैदल चलने वालों के साथ होती हैं। इसलिए वाहन चलाने और न चलाने वालों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। संस्था सचिव आर. पी. सिंह ने किए गए कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं के साथ गोष्ठी, सेमिनार, नुक्कड़ नाटक, बैनर, पोस्टर व रोड शो के माध्यम से लोगों के यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान दिनेश तेजियान, चांदनी, शाहवेज, रोमा अरोड़ा, सुनील, पिंकी, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे।
