सभी लोग अपने त्यौहार इस तरह से मनाये कि दुसरे लोगों को कोई कष्ट न हो: दीपक कुमार

सभी लोग अपने त्यौहार इस तरह से मनाये कि दुसरे लोगों को कोई कष्ट न हो: दीपक कुमार
शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी
  • आगामी त्यौहारों के मददेनजर कोतवाली प्रांगण में शांति समिति की बैठक का किया गया आयोजन

देवबंद [24CN]: कोतवाली परिसर में आगामी जुमा अलविदा, ईद उल फितर व अक्षय तृतीया को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में अधिकारीयों ने सभी से अपने अपने त्यौहार शांति व श्रद्धा के साथ मनाने का आहवान किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि सभी लोग अपने त्यौहार इस तरह से मनाये कि दुसरे लोगों को कोई कष्ट नही हो। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति अफवाहो पर ध्यान न दे क्योंकि अफवाहो से माहौल खराब होता है। सीओं दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति झगडा करता है तो वह किसी दुसरे धर्म से नही बल्कि पुलिस प्रशासन से झगडा करेगा। क्योंकि दो समुदायो के बीच के झगडे में बीच की दीवार पुलिस होती है।

कहा कि जब तक वह देवबंद में तैनात है किसी भी तरह का कोई भी विवाद उत्पन्न नही होने देगें। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने कहा कि छोटे छोटे झगडो का तुल देकर हम ही लोग बडा बनाते है अगर झगडा करने वालो के समर्थन में समाज के लोग न आये तो कोई झगडा बडा नही हो सकता है। उन्होने से भी शांति पूर्वक ढंग से अपने अपने त्यौहार मनाने का आहवान किया। इस अवसर पर श्री त्रिपुर माॅ बाला सुन्दरी देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेन्द्र शर्मा, मेला चैयरमेन मनोज सिंधल, चैयरमेन प्रतिनिधि जमाल असंारी, संदीप शर्मा, सलीम कुरैशी, विवेक तायल, जमाल नासिर, आरिफ असांरी, चैधरी ओमपाल सिंह, विशाल शर्मा, शहजाद प्रधान, जावेद असंारी, रमजानी कुरैशी, ओमपाल राणा प्रधान, दीपक गर्ग, अफजाल कुरैशी, सहित बडी संख्या में नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम दीपक कुमार व संचालन असंारी मसूदी द्वारा किया गया।


विडियों समाचार