‘हर समस्या का समाधान अदालत से नहीं होगा…’, प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर SC में सुनवाई के दौरान सरकार का बड़ा बयान

‘हर समस्या का समाधान अदालत से नहीं होगा…’, प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर SC में सुनवाई के दौरान सरकार का बड़ा बयान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में सुप्रीम कोर्ट में कहा कि हर समस्या का समाधान सुप्रीम कोर्ट द्वारा ही किया जाए, ये जरूरी नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रेसिडेंशियल रेफरेंस पर हो रही सुनवाई के दौरान ये तर्क दिया।

केंद्र ने कहा कि कुछ मुद्दों पर मुख्यमंत्री की प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति के साथ बातचीत होनी चाहिए। सरकार ने कहा कि हर मामले में न्यायिक समाधान के बजाय राजनीतिक समाधान को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। ये सुनवाई सुप्रीम कोर्ट द्वारा अप्रैल में विधेयकों को पारित करने की समयसीमा तय किए जाने के बाद राष्ट्रपति के रेफरेंस मांगने पर आई है।