shobhit University Gangoh
 

जय भारत इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न

जय भारत इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न
  • सहारनपुर में हर घर-तिरंगा कार्यक्रम में भागेदारी करते स्कूली बच्चे।

सहारनपुर। प्रमुख शिक्षण संस्थएा जय भारत इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में राष्ट्रप्रेम, निष्ठा एवं गर्व की भावना जागृत करना था। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण से हुई, जिसमें विद्यालय के प्रिंसिपल एवं सभी अध्यापकगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गूंज उठा और पूरा वातावरण देशभक्ति के रंग में रंग गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएं और भाषण प्रस्तुत कर सभी को भाव-विभोर कर दिया। हाथों में तिरंगा लेकर बच्चों ने हर घर तिरंगा अभियान का संदेश दिया और एकता, अखंडता एवं समर्पण की प्रेरणा दी। अध्यापकगण ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए विद्यार्थियों को उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर संकल्प लिया कि तिरंगे की गरिमा को सदैव बनाए रखेंगे और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।

Jamia Tibbia