हर अर्थव्यवस्था पर रखी जाएगी कड़ी नजर

हर अर्थव्यवस्था पर रखी जाएगी कड़ी नजर
सहारनपुर में समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते सीडीओ प्रणय सिंह।

सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय कुमार ने कहा कि आर्थिक गणना में गांवों से लेकर शहर तक की हर एक अर्थव्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। कोई व्यक्ति चाहे वह छोटा व्यापार कर रहा है या बड़ा, सभी को आर्थिक गणना में शामिल किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी प्रणय कुमार आज यहां विकास भवन में डीएलसीसी की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना से गांवों में चल रही आर्थिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक गणना में 887 ग्राम पंचायतों के लिए 837 सुपरवाइजर और 5710 गणक कार्यरत रहेंगे। आर्थिक गणना में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। जो समय इस कार्य के लिए निर्धारित किया गया है उसी अवधि के अंतर्गत यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए। इसमें गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार आर्थिक गणना डिजिटल एप्लीकेशन के द्वारा कॉमन सर्विस सैंटर के सुपरवाइजर द्वारा की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कर्मचारियों को गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में एडीएसटीओ मो. परवेज, जिला प्रबंधक विकास त्यागी, रजत चौधरी व जिला समन्व्यक अभिनंदन ओझा मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार