shobhit University Gangoh
 

‘सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला खुशी की बात’, UGC के नियमों पर रोक के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य

‘सुप्रीम कोर्ट का हर फैसला खुशी की बात’, UGC के नियमों पर रोक के बाद बोले केशव प्रसाद मौर्य

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यूजीसी नियमों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट का हर निर्णय देश के लिए सम्मान और गर्व की बात होती है. उन्होंने यह भी दोहराया कि राम मंदिर का निर्माण भी न्यायपालिका के ऐतिहासिक फैसले से ही संभव हो सका, जो देश की संवैधानिक व्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है.

संतों के चरणों में प्रणाम करना हर राम भक्त का कर्तव्य- डिप्टी सीएम

इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से मुलाकात को लेकर कहा कि संतों के चरणों में प्रणाम करना हर राम भक्त और राष्ट्रभक्त का कर्तव्य है. उन्होंने इसे अपनी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारी बताया. भदरसा रेप कांड के आरोपी मोईद खान के बरी होने के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है और सरकार अदालत के फैसलों का सम्मान करती है.

वहीं मोईद खान की संपत्ति पर हुई बुलडोजर कार्रवाई को उन्होंने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा हटाने की सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई बताया. अयोध्या जिला जेल से दो कैदियों के फरार होने की घटना पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा.

विभागीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम

इसके अलावा उन्होंने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक के फैसलों को ऐतिहासिक बताते हुए 15 लाख से अधिक शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा को बड़ी राहत बताया. डिप्टी सीएम अपने दौरे के दौरान विभागीय बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे और पूर्व विधायक खब्बू तिवारी की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

Jamia Tibbia