भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग त्रस्त: शशीबाला

भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग त्रस्त: शशीबाला
  •  सपा नेता एवं पूर्व विधायक शशीबाला पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से हर वर्ग त्रस्त बना हुआ है। किसान अपने हकों के लिए पिछले ढाई माह से आंदोलनरत है लेकिन सरकार अडिय़ल रवैया अपनाए है।

देवबंद [24CN] :गुरुवार को डाकबंगले पर जनसमस्याएं सुनने के दौरान शशीबाला पुंडीर ने कहा कि किसानों के हितों को देखते हुए तीनों कृषि कानूनों को तुरंत रद्द कर देना चाहिए। कहा कि कहा कि सरकार से आजिज आ चुकी जनता २०२२ के चुनाव में भाजपा को उखाड फेंकेगी। बताया कि सपा हाईकमान के निर्देश पर भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में १३ फरवरी को महिला घेरा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री सिकंदर अली, हाजी जिंदा हसन, शिवा ठाकुर, लच्छीराम कश्यप, जय प्रकाश पाल, कादिर खान, फैसल हमीद खान, असद सिद्दीकी, जुबैर आलम, सलमान कुरैशी, राव अनीस प्रधान, राजेंद्र राणा, जावेद खान, बबलू अंसारी, सत्यम जाटव, टोनी गुर्जर आदि मौजूद रहे।