तीसरे दिन भी सैंकड़ों रोगियों की जांच कर दिया उचित परामर्श

तीसरे दिन भी सैंकड़ों रोगियों की जांच कर दिया उचित परामर्श
  • सहारनपुर में गांव कुरडीखेड़ा में आयोजित चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों को सम्मानित करते आयोजक।

बिहारीगढ़। पावर लाइफ केयर अस्पताल देहरादून के सहयोग से रूद्रेश्वर आश्रम में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में तीसरे दिन भी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। शिविर के समापन पर आश्रम प्रबंधन द्वारा सभी चिकित्सकों व अस्पताल के चेयरमैन स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

कुरडीखेड़ा में निर्माणाधीन रूद्रेश्वर कल्याणी आश्रम परिसर में तीसरे दिन भी पावर लाईफ केयर अस्पताल देहरादून के चिकित्सकों की सात सदस्य टीम में शामिल डा. पंकज राणा, डा. जावेद अली, डा. प्रणव तोमर, डा. आस्था चमोली, डा. अंजलि व पैथोलॉजिस्ट फहाद आदि ने आसपास के आए करीब ृ115 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। डा. पंकज राणा ने बताया कि शिविर में तीन दिनों में करीब 300 से अधिक मरीजों मुफ्त परामर्श व दवाई दी गई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय गम्भीर रोगियों को अपना पूरा इलाज कराने की जरूरत है। आधे-अधूरे उपचार से रोगियों की हालत नहीं सुधर सकती। शिविर में शामिल सभी चिकित्सकों व अस्पताल के चेयरमैन नाथी राणा को आश्रम की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी व अस्पताल के चेयरमैन नाथी राणा ने कहा कि घाड़ क्षेत्र के लोगों को जरूरत के अनुसार पावर लाइफ केयर हॉस्पिटल अपनी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं भविष्य में भी इसी तरह उपलब्ध कराता रहेगा। उन्होंने कहा कि देहरादून अस्पताल में रियायती दरों पर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने गम्भीर मरीजों को देहरादून तक ले जाने के लिए 24 घंटे एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने की भी बात कही। इस मौके पर कुरडीखेड़ा साधन सहकारी समिति के चेयरमैन कीरत सिंह राणा, बलवान सिंह, मांगेराम कश्यप, डा. चरणसिंह, राजकुमार, अनिल राणा, कालूराम हरिद्वार, तेजवीर सिंह राणा, संदीप राणा, अमित कुमार, सोमपाल, महेश सहित भारी संख्या में आसपास के ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।


विडियों समाचार