चौथे दिन भी दाखिल नहीं किया महापौर पद के किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र

सहारनपुर। निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन भी महापौर पद के लिए किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जबकि विभिन्न वार्डों के पार्षद पद के 106 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। जनपद में आज 343 नामांकन पत्र खरीदे गए।

गौरतलब है कि विगत 11 अप्रैल को शुरू हुई स्थानीय नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन आज डा. बी. आर. अम्बेडकर जयंती का सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद नामांकन प्रक्रिया जारी रही। नामांकन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न न हो। इसलिए आज जिला व तहसील मुख्यालयों पर प्रत्याशियों के चालान की धनराशि जमा कराने के लिए कई बैंक शाखाओं को भी विशेष रूप से खोला गया था। आज कलक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहुंचकर महापौर पद के दो प्रत्याशियों चौ. अब्दुल गफूर व जमशेद अली ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की।

जबकि आज चौथा दिन होने के बावजूद महापौर पद के किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। आज नगर निगम के 70 वार्डों में पार्षद पद का चुनाव लडऩे के इच्छुक 106 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि विभिन्न वार्डों के 14 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए। आज देवबंद नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के 7 व सभासद पद के 22 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की। जबकि सभासद पद के तीन प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

नकुड़ पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के 2 व सभासद पद के 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे। जबकि प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए। सरसावा नगर पालिका में सभासद के 5, गंगोह नगर पालिका में अध्यक्ष पद का एक व सभासद पद के 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। अम्बेहटा नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 10 व सभासद पद के 11 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र खरीदे गए। जबकि अध्यक्ष पद के एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। तीतरों नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2 व सुलतानपुर चिलकाना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 1 प्रत्याशी ने नामांकन पत्र खरीद। बेहट नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 4, सभासद पद के 14 नामांकन पत्र खरीदे तथा सभासद पद के एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र जमा किया।

छुटमलपुर नगर पंचायत में सभासद पद के लिए 6 ने पर्चे खरीदे तथा 4 ने नामांकन पत्र दाखिल किए। रामपुर मनिहारान नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 2 व सभासद पद के लिए 26 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। जबकि सभासद पद के तीन प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नानौता नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के 8 व सभासद पद के 23 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्रों की खरीददारी की। जबकि सभासद पद के 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किए।