देवबंद विधानसभा में चुनाव के बाद दो दिन बाद भी हार जीत के गुणा भाग में उलझे कार्यकर्ता

- पूर्व राज्यमंत्री राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर हार जीत का गुणा भाग करते सपाई।
देवबंद [24CN]: विगत 14 फरवरी को देवबंद विधानसभा पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया लेकिन दो दिन गुजरने के बाद भी हर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता हार जीत के गुणा भाग में जुटे हुए हैं।
देवबंद विधानसभा पर आलम यह है कि बैठका, होटलों, चाय की दुकानों सहित घरों तक में अभी तक चुनाव के हार जीत की चर्चा जारी है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रागीब अंजुम पूर्व राज्य मंत्री राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर देवबंद आए और यहां पर अन्य नेताओं, रामकिशन सैनी, चैधरी प्रदीप, फहीम नंबरदार, भुरा चैधरी, महबूब, संदीप सैनी, अमजद प्रधान आदि के साथ न केवल देवबंद बल्कि पूरे जनपद की सातों विधानसभा सीटों पर हुए मतदान का गुणा भाग किया। आंकड़ों का यह खेल अब आगामी 10 मार्च तक चलना है जनता ने किसको चुना यह तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा। लेकिन मतदान पूरा होने के बाद अब नेता और आम जनता रोज नए नए आंकड़े लगाते दिख रहे हैं। इतना ही नहीं लोगों के आंकड़े एक दिन में कई कई बार बदल रहे हैं।
देवबंद विधानसभा पर सपा के कार्तिकेय राणा, भाजपा के कुंवर बृजेश सिंह, बसपा के राजेंद्र सिंह चैधरी ही मुख्य चुनाव मे रहे। वैसे इस विधानसभा पर 10 प्रत्याशी मैदान में थे बाकी 7 को मतदाताओं ने पूरी तरह खारिज कर दिया और इनमें से शायद ही कोई अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब हो पाए। बहरहाल मतदान को लेकर गुणा भाग का खेल जारी है तीनों प्रत्याशियों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी को जीता हुआ मानकर चल रहे हैं और दिन में कई-कई बार आंकड़े बदल कर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।