पांच दिन बाद भी चार वर्ष के आहद का सुराग नहीं

पांच दिन बाद भी चार वर्ष के आहद का सुराग नहीं

20 नवंबर को निर्माणाधीन घेर में खेलने के दौरान हुआ था गायब, परिजनों का बुरा हाल

पुलिस की कई टीमें बच्चे की तलाश में जुटी, ड्रोन कैमरे की ली जा रही मदद

देवबंद। बन्हेड़ा खास में निर्माणाधीन घेर से खेलने के दौरान गायब हुए शफक्कत के चार वर्ष के बेटे आहद का पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस की कई टीमें लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हुई हैं। ड्रोन कैमरों की भी मद्द ली जा रही है।

बन्हेड़ा खास गांव में 20 नवंबर की शाम चार बजे आहद दो अन्य बच्चों के साथ घर के समीप निर्माणधीन घेर में खेल रहा था। काफी देर तक जब आहद घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे देखने गए, लेकिन वह घेर में भी नहीं मिला। इधर उधर तलाश करने पर उसका कोई सुराग नहीं लगा। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो दो बच्चे जाते दिखाई दे रहे हैं, इनके साथ आहद नहीं था। मामले में आहद का चाचा शराफत ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्चे की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं, ड्रोन कैमरों की मद्द से खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही तांत्रिकक्रिया समेत सभी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।