हर्षोल्लास के साथ मनाया मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का स्थापना दिवस

- सहारनपुर में मिनिस्ट्रीय कर्मचारी एसोसिएशन के स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN] । ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन का 59वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में कर्मचारियों ने संगठन की मजबूती की आवश्यकता पर बल दिया। विकास भवन के सभागार में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने कहा कि सभी कर्मचारी सरकारी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। कर्मचारियों को उनका अधिकार संगठन के बल पर ही मिल रहा है। हम बहुत सारी कुर्बानियों व लड़ाईयों के बल पर ही हम इस मुकाम पर पहुंचे हैं कि हम सभी को समय पर वेतन-भत्ते मिल रहे हैं तथा विभाग द्वारा प्रदत्त सारी सुविधाएं मिल रही हैं। जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि संगठन में ही शक्ति होती है। अकेले कोई भी लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती और न ही जीती जा सकती। हमें भविष्य में और भी संघर्ष करना है।
संरक्षक रणवीर सिंह ने कहा कि हमारी एसोसिएशन का गठन 10 जनवरी 1962 को हुआ था और शासन द्वारा जब से अब तक हम ग्राम्य विकास विभाग को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं और यह स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। मीडिया प्रभारी दानिश सिद्दीकी ने कहा कि हमें एकजुट रहकर ही संघर्ष करना है तथा कर्मचारियों के हित में कदम उठाना है। यदि हम एकजुट होंगे तो भविष्य में हमारी मांगों को सरकार स्वीकार करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्थ को भी बहाल करे ताकि हम आगे बढ़ सकें और हमें सम्मानजनक वेतन-भत्ते व सुविधाएं प्राप्त हो सकें। इस दौरान सुधीर सिंह, तरूण राठौर, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, जगजीत सहगल, सतीश कुमार, योगेश कुमार, ललित कुमार, संजय गौतम, अभिषेक कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे।