माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता सप्ताह के अंतर्गत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित
- सहारनपुर में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का मंचय दृश्य।
सहारनपुर। माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता सप्ताह (31 अक्टूबर से 7 नवम्बर 2025) के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया जा रहा है। इस श्रृंखला में अ ाज विश्वविद्यालय परिसर में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विषय थे कृ लौह सा संकल्प, लौह सा राष्ट्र, एक भारत, आत्मनिर्भर भारत, सरदार पटेल: एकीकृत भारत के निर्माता तथा राष्ट्र सर्वोपरि रू पटेल से मोदी तक प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाना था। निर्णायक मंडल में सुश्री श्रुति सिंह, डॉ. संजय कुमार एवं डॉ. सविता ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. समन्वयक डॉ. राम कुमार, शैक्षणिक समन्वयक प्रो. विनोद कुमार तथा श्रीमती सुनीता सोनकर सहित अनेक शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रों ने सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रतिभागियों के उत्साह और रचनात्मकता की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्रीय एकता के पथ पर अग्रसर रहने का संदेश दिया।
