एनसीसी केडेटस को बताये कारगिल के हिरोज के जोश भरे किस्से
नकुड [इंद्रेश]। केएलजीएम इंटर कालेज की एनसीसी युनिट ने कारगिल विजय दिवस पर कारगिल के शहीदो को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान का स्मरण किया।
कार्यक्रम मे 86 युपी एनसीसी बटालियन सहारनपुर के कमांडिंग आफिसर कर्नल आरके चैहान व बटालियन के कंमाडिंग आफिसर कर्नल अमित बिष्ट ने केडेटस को कारगिल के जांबाज जवानो के किस्से सुनाये। साथ ही उन्हे देश सेवा के लिये आगे आने को प्रेरित किया। साथ ही बटालियन एनसीसी एडम आफिसर कर्नल लक्ष्मणसिंह गुसाई व मेजर शशि मेहता ने केडेटस को समर्पण भाव से देश सेवा करने का आहावान किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने केडेटस को जानकारी द ी कि मेजर शशि मेहता आगामी अगस्त माह में 100 किमी मेराथन मे प्रतिभाग के लिये ताईवान जा रही है। जिससे विश्व पटल पर बटालियन का नाम रोशन होगा। कार्यक्रम मे सलीम मौहम्मद, जयवीरसिंह, मुकेश कुमार, धु्रवप्रकाश, अनुज कुमार, जसराज आदि उपस्थित रहे।