आगामी 20 और 21 अक्टूबर तक चीनी मिलों का संचालन सुनिश्चित करें- अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)
- चीनी मिलें तत्काल गन्ना बकाया का भुगतान करें – डॉ0 अर्चना द्विवेदी
सहारनपुर [24CN]। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डा. अर्चना द्विवेदी ने चीनी मिलों को निर्देश दिए है कि आगामी 20 से 21 अक्टूबर तक चीनी मिलों का संचालन किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चीनी मिलें किसानों के गन्ना बकाया का तत्काल भुगतान करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चीनी मिलों के यूनिट हैड/अध्यासी हर स्थिति में आगामी 10 से 11 अक्टूबर तक चीनी मिल रिपेयर और ब्वायलर पूजन का कार्य पूरा कर लें। उन्होंने गागनौली चीनी मिल के द्वारा गत वर्ष के सापेक्ष अत्यन्त कम भुगतान किये जाने पर यूनिट हैड को कडे निर्देश दिये कि 06 सितम्बर तक 10 करोड रूपए का गन्ना मूल्य में भुगतान किसानों को करना सुनिश्चित करें।
डा0 अर्चना द्विवेदी आज यहां चीनी मिलों के यूनिट हैड/अध्यासियों के साथ बकाया गन्ना मूल्य एवं चीनी मिल रिपेयर मेन्टीनेन्स की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने चीनी मिलों के यूनिट हैड/अध्यासियों को निर्देश दिए कि पेराई सत्र 2021-22 में चीनी मिल संचालन के लिए हर स्थिति में चीनी मिल रिपयेर एवं मेन्टीनेन्स का कार्य 15 अक्टूबर, 2021 तक पूर्ण कर लिया जाय। उन्होंने चीनी मिल, गांगनौली एवं गागलहेडी को निर्देश दिये गये कि वह ब्वायलर का पूजन 10 अक्टूबर, 2021 तक तथा चीनी मिल देवबन्द, शेरमऊ, नानौता एवं सरसावा को निर्देश दिये गये कि वह ब्वायलर का पूजन 11 अक्टूबर, 2021 तक करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी चीनी मिलें डोंगा पूजा प्रत्येक दशा में 20 अक्टूबर, 2021 को करते हुए चीनी मिल का संचालन 20 और 21 अक्टूबर, 2021 में सुनिश्चित करें।
अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने गन्ना विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चीनी मिल के संचालन के चार दिन पूर्व सम्बन्धित समितियों को इण्डेन्ट जारी करें। चीनी मिलें क्षेत्र में भ्रमण करते समय गन्ने की ब्रिक्स एवं रिकवरी की जांच करते हुए रिपोर्ट जिला गन्ना अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि चीनी मिलों का संचालन करने से पूर्व पेराई सत्र 2020-21 का समस्त देय गन्ना मूल्य का भुगतान करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी, श्री के.एम.एम. त्रिपाठी, सहायक महाप्रबन्धक चीनी मिल देवबन्द, डा0 बी.एस.तोमर, महाप्रबन्धक(गन्ना) गागनौली, श्री अनिल चौहान, यूनिट हैड चीनी मिल गागनौली, श्री यशराज सिंह, प्रधान प्रबन्धक चीनी मिल सरसावा/नानौता श्री वी.पी. पाण्डेय एवं प्रधान प्रबन्धक(गन्ना),चीनी मिल शेरमऊ श्री राकेश दीक्षित उपस्थित रहें।