मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जोड़ते हुए कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना करें सुनिश्चित

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जोड़ते हुए कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना करें सुनिश्चित

सहारनपुर । जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले सेवा पखवाडा एवं मिशन शक्ति के द्वारा आयेजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की विभागवार प्रगति के संबंध में बैठक आहूत की गयी।

श्री मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि सभी विभाग मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को जोड़ते हुए कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। सभी नवाचार करें। विभाग द्वारा किये गये कार्यों का दिखाई देना आवश्यक है। अधिकारी स्वयं अधीनस्थों के साथ बैठकर उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग की कार्ययोजना बनाकर कार्य करें। सभी विभाग किए गये कार्यों का प्रचार-प्रसार स्वयं भी कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही विभाग कार्यालयों में पोस्टर, बैनर, होर्डिंग में मिशन शक्ति का लोगो लगाएं।

विभाग के समस्त कर्मचारियों को मिशन शक्ति के तहत किये जाने वाले कार्यों से संवेदीकरण करें। इसमें अपने विभाग की योजनाओं सहित महिलाओं को सशक्त करने वाली योजनाओं को प्रदर्शित करें। उन्होने दिन-प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट देने और इसको अपने माध्यम से सोशल, प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया को देकर वृहद प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।

श्री मनीष बंसल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामों में स्वच्छता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि इस संबंध में सारगर्भित कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित की जाए। इसके साथ ही मिशन शक्ति के तहत महिला प्रधानों की गोष्ठियां कराई जाएं तथा महिला ग्राम सभाओं की बैठक कराई जाए जिसमें महिलाओं एवं बच्चियों संबंधी समस्याओं एवं सुझावों पर विचार-विमर्श किया जाए। बैंक संबंधी कार्यों की जानकारी के लिए एलडीएम से समन्वय कर स्वयंसेवी महिलाओं एवं ग्राम की महिलाओं को सशक्त किया जाए।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि सीएचसी, पीएचसी एवं आरोग्य मंदिर पर हैल्थ कैम्प लगाया जाए तथा जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाए। उन्होने कहा कि प्रतिदिन लगाए गये कैम्प की जानकारी, जांचों की संख्या सहित कृत कार्यवाही की रिपोर्ट दी जाए। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी ने जानकारी दी कि एक मेगा कैम्प 28 सितम्बर को लगाया जाएगा जिसमें आईएमए के सहयोग से जांच की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को निर्देश दिए कि आयरन एवं फोलिक एसिड की उपलब्धता करवाई जाए तथा विभाग की योजनाओं को मिशन शक्ति से जोडते हुए महिलाओं को सशक्त करने पर कार्य किया जाए। एनआरएलएम विभाग बीसी सखी सहित लाभान्वित समूहों को बैंकों में विजिट करवाने का प्लान करें। समूहों की सखियों की प्रगति हेतु त्यौहारों के अवसर पर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, कैंडिल, दिया एवं सजावटी सामानों की ब्राण्डिंग कर विभाग का स्टीकर लगाकर पैकेंजिंग की जाए और इसका प्रचार-प्रसार करवाते हुए इनको सकारात्मक रूप से प्रसारित किया जाए।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्कूल एवं कॉलेजों में नशा-मुक्ति की गोष्ठिया करवाएं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों को करवाएं।

बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग 10 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों की निश्चित रूप रेखा बनाई जाए। इसके तहत बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाए। वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, बैंकों की साक्षरता के साथ ही ख्याती प्राप्त महिलाओं का विद्यालयों में भ्रमण करवाकर विद्यार्थियों से संवाद किया जाए। माध्यमिक शिक्षा विभाग वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिताएं करवाएं। साथ ही चित्रकला प्रतियोगिता के लिए सभी स्कूलों की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में करें। प्रत्येक स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता करवाई जाए जिसकी थीम विकसित भारत, मिशन शक्ति, मेरा युवा भारत अथवा नवाचार युक्त हो। उनमें से प्रथम 02 बच्चों का चयन कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता करवाकर उसे पुरस्कृत किया जाए।

नगर निगम को निर्देश दिए कि स्वच्छता के कार्य में निर्माण विभाग को भी जोडा जाए ताकि स्वच्छ किए गये स्थलों पर बैरीकेटिंग एवं फिनिशिंग की जा सके। प्रत्येक वार्ड मंे किए गये अच्छे कार्यों का प्रचार-प्रसार किया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी को सौंपे गये उत्तरदायित्वों के साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं बच्चियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक दिन के लिए जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा उच्चाधिकारियों के पदों पर आसीन किया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संतोष बहादुर सिंह, डीएफओ श्री शुभम सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, डीपीआरओ श्री प्रदीप कुमार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *