इंग्लैंड को वापस मिला गंवाया हुआ रिव्यू, जैसे ही मानी गई गलती, लिया गया बड़ा फैसला

इंग्लैंड को वापस मिला गंवाया हुआ रिव्यू, जैसे ही मानी गई गलती, लिया गया बड़ा फैसला

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 371 रन बनाए हैं। इसके बाद इंग्लैंड ने पांच विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं। मैच में पहले दिन एलेक्स कैरी के विकेट को लेकर खूब चर्चा रही थी।

नॉटआउट रहे थे एलेक्स कैरी

पहले दिन जब ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 72 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने जोस टंग की ऑफ स्टंप से बाहर जाती हुई गेंद पर बल्ला चलाया था। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने जोरदार अपील की, जिसे ग्राउंड पर मौजूद अंपायर ने सिरे से नकार दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने रिव्यू लेने का फैसला किया। बाद में थर्ड अंपायर ने भी कैरी को नॉट आउट दिया। इस तरह से इंग्लैंड का रिव्यू भी चला गया था।

बीबीजी स्पोर्ट्स ने स्वीकार कर ली थी गलती

इसके बाद मामले में अहम मोड़ तब सामने आया, जब 106 रन बनाने वाले एलेक्स कैरी ने बाद में स्वीकार किया कि उन्हें लगा था कि उन्होंने गेंद को हिट किया है और बल्लेबाजी करते समय उन्हें किस्मत का भी साथ मिला। स्निकोमीटर वाली कंपनी बीबीजी स्पोर्ट्स ने गलती स्वीकार की और अपनी गलती की पूरी जिम्मेदारी ली। कंपनी ने बताया कि यह गलती सॉफ्टवेयर नहीं बल्कि कैमरा ऑपरेटर ने की थी। स्निको ऑपरेटर ने ऑडियो प्रोसेसिंग के लिए गलत स्टंप माइक चुना होगा। इसी वजह से गड़बड़ी हो गई।

इंग्लैंड का रिव्यू हुआ वापस

ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम और टीम मैनेजर वेन बेंटली ने बाद में मैच रेफरी से बात की और अपनी सभी शिकायतें कीं। इसके बाद इंग्लैंड का रिव्यू वापस हो गया। एलेक्स कैरी ने मैच में 106 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक छक्का शामिल रहा।


Leave a Reply