इंजि0 सदफ चौधरी ने आईएएस परीक्षा क्लीयर कर रच दिया इतिहास

इंजि0 सदफ चौधरी ने आईएएस परीक्षा क्लीयर कर रच दिया इतिहास
  • मौसेरे भाई सिकंदर अली के साथ इजि0 सदफ चौधरी

देवबन्द [24CN]। वर्तमान दौर में महिलाऐं पुरूषों को हर क्षेत्र में कडी चुनौती दे रही है इसका ताजा उदाहरण  इंजी.सदफ चौधरी है। इंजि0 सदफ चौधरी .ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में ऑफिसर की पोस्ट पर नियुक्ति के बाद  आईएएस भी क्लियर कर 23 वी रैंक प्राप्त की और महिलाओं मे 5 वी रेंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया जैसे ही यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ और सदफ चै.के सलेक्शन की खबर आई तो घर परिवार व रिश्तेदारों मे खुशी की लहर दौड़ गयी और सपा नेता सिकन्दर अली के आवास पर बधाइयों का तांता लग गया।
नगर के सपा नेता सिकन्दर अली की मौसेरी बहन है और सदफ की इस उपलब्धि पर देवबंद के लोग भी काफी खुश है। सिकंदर अली ने बताया कि उनके मौसा मुहम्मद इसरार वर्तमान में सर्वग्रामीण यूपी बैंक नागल मे प्रबंधक है जो पहले अमरोहा जिले के जोया कस्बे मे पोस्ट थे और अपनी नौकरी का ज्यादा समय उन्होंने अमरोहा मुरादाबाद में ही गुजारा है । पिछले डेढ वर्ष से सहारनपुर के नागल कस्बे मे ट्रांसफर होकर आए है।

बिना कोचिंग किया आईएएस तक का सफा

सदफ चौधरी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होनहार थी सदफ ने पहले जालन्धर से इंजीनियरिंग कर गुड़गांव में एक बड़ी कम्पनी में जॉब की उसके बाद उसने यूपीएससी की तैयारी की पहले वर्ष में वो आईएएस क्लियर नही कर पाई लेकिन सदफ ने कडी मेहनत जारी रखी कोई खास कोचिंग भी नही की घर पर ही तैयारी करती रही दूसरे वर्ष में उसने आर बी आई मे ऑफिसर की पोस्ट को क्लियर किया साथ ही साथ आईएएस को भी क्लियर कर 23 वी रेंक प्राप्त की और महिलाओं मे 5 वी रेंक प्राप्त कर इतिहास रच दिया।