उपजिलाधिकारी व सीओ के नेर्तत्व मे नकुड मे हटाया गया अतिक्रमण

उपजिलाधिकारी व सीओ के नेर्तत्व मे नकुड मे हटाया गया अतिक्रमण
  • अतिक्रमण हटवाते एसडीएम

नकुड [इंद्रेश]। उपजिलाधिकारी व सीओ के नेर्तत्व मे प्रशासन ने नगर में बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाया।

दुपहर बाद शुरू हुआ नगर पालिका का अतिक्रमण हटाओ अभियान शाम तक जारी रहा। इस दौरान तहसील रोड, थाने के सामने व बस स्टेडं व बाईपास के पास से सडको से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी अजय कुमार अंबस्ट, सीओ अरविंद कुमार सिंह, कोतवाल नरेश कुमार नगर पालिका के अधिशासी अधिकार भूपराम वर्मा के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी शामिल रहे।

उपजिलाधिकारी अजयकुमार अंबस्ट ने नगर की सडको पर अतिक्रमण करने वालो से स्वंय ही अतिक्रमण हटाने केा कहा। साथ ही चेताया कि यदि उन्होने स्वंय अतिक्रमण नंही हटाया तो प्रशासन अतिक्रमण हटवा देगा। प्रशासन के इस अभियान से नगर में हडकंप मचा है।