दर्जनों दुकानों से अतिक्रमण हटाया, नौ पर किया जुर्माना
- सहारनपुर में हुसैन बस्ती में अतिक्रमण ध्वस्त कराते निगम अधिकारी।
सहारनपुर। नगर निगम ने आज घंटाघर से चौधरी चरण सिंह चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों दुकानों से अतिक्रमण हटाते हुए नौ दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया। अतिक्रमणकारी दुकानो को चेतावनी दी गयी कि यदि दोबारा अतिक्रमण पाया गया तो दोगुणा जुर्माना किया जायेगा। इसके अलावा हुसैन बस्ती में भी नाले पर किया गया अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। शंकलापुरी में सड़क निर्माण में हो रहे अवरोध को भी समाप्त किया गया।
नगर निगम का अतिक्रमण हटाओं दस्ता अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल के साथ घंटाघर से चौधरी चरणसिंह चौक की ओर निकला तो अतिक्रमणकारी दुकानदारों मेें खलबली मच गयी। अनेक दुकानदारों द्वारा सड़क पर अपना सामान फैला कर अतिक्रमण किया गया था। निगम अधिकारियों ने दर्जनों दुकानदारों को चेतावनी देते हुए अतिक्रमण हटवाया और उन्हें चेतावनी दी। नौ दुकानदारों पर करीब साढेघ् चार हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि वे सड़क पर फैलाकर सामान न रखे। अन्यथा उन पर दोगुणा जुर्माना किया जायेगा।
कार्रवाई के दौरा प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, नरेश चंद, प्यार सिंह, रणदीप सिंह, शिवकुमार, सुपरवाइजर तौसीफ आदि मौजूद रहे। इसके अलावा हुसैन बस्ती में भी एक नाले पर एक महिला द्वारा बल पूर्वक किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। उक्त अतिक्रमण के सम्बंध में कुछ लोगों द्वार्रा शिकायत की गयी थी। शंकलापुरी में सड़क निर्माण में कुछ लोगों द्वारा अवरोध पैदा करने की शिकायत जेई हरिओम द्वारा की गयी थी। इस पर प्रवर्तन दल के हेमराज, पवन, जगपाल आदि ने निगम अधिकारियों के साथ जाकर अवरोध समाप्त कराया।