शोपियां में एनकाउंटर जारी, आर्मी ने आतंकियों को घेरा
New Delhi : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है, जिसमें सेना ने आतंकवादियों को घेर लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये एनकाउंटर केपरेन इलाके में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, इस इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिलने के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कमान संभाल ली. उन्होंने पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी है, ताकि कोई आतंकी बचकर निकन न पाए.
अभी एनकाउंटर जारी…
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इस एनकाउंटर की सूचना दी है. हालांकि अभी विस्तृत खबर का इंतजार है. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि अभी पुलिस और सेना अपना काम कर रही हैं. वो जब एनकाउंटर को पूरा कर लेंगी, तब आगे की सूचना भी दी जाएगी. बता दें कि हाल ही में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक बड़े नेटवर्क को घाटी में ध्वस्त किया है, जिसमें आतंकवाद को नए सिरे से फैलाने की कोशिश में आतंक संगठन भर्ती अभियान चला रहा था. इस मामले में कम से कम 6 आतंकवादियों को सेना ने गिरफ्त में लिया है, जिनके पास से भारी मात्रा में असलहा-बारूद बरामद हुआ है.