जम्मू। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है। बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार सुबह बड़ी मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। इस दौरान कुछ आतंकी फरार हो गए। पुलिस बाकी आतंकियों को खोजने के लिए तलाशी अभियान चला रही है।

टैक्सी में सवार थे आतंकी

मिली जानकारी के अनुसार, आतंकी एक टाटा सूमो टैक्सी में सवार थे। नाके पर मुस्तैद जवान वाहनों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान टैक्सी चालक को रुकने का इशारा किया गया। तभी टैक्सी के अंदर बैठे आतंकियों ने फायरिंग कर दी। वहीं, जवानों ने खुद का बचाव किया और फायरिंग में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।

दो नागरिक भी जख्मी

आतंकियों की गोलीबारी में दो स्थानीय लोगों के भी जख्मी होने की खबर है। हालांकि, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है।