नागल थाना पुलिस व गौकशों के बीच मुठभेड़

थाना नागल की महिला उपनिरीक्षक द्वारा दिया गया अदम्य साहस का परिचय
ग्राम दंघेड़ा के जंगल में गोकशी का प्रयास कर रहे गोकशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़
देवबंद/नागल: थाना नागल की महिला उपनिरीक्षक द्वारा बाद पुलिस मुठभेड़ 01 घायल सहित कुल 04 गोकश/अभियुक्त किए गिरफ्तार
कब्जे से 01 तमंचा .315 बोर व 01 खोखा/ 02 जिंदा कारतूस .315 बोर,02 अवैध छुरे ,गोकशी करने के उपकरण व 01 जिंदा गोवंश बरामद
रात्रि को महिला उप निरीक्षक थाना नागल द्वारा मय फोर्स सिड़की चौकी क्षेत्र में गस्त करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग कर रही थी।तभी मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली की कुछ व्यक्ति ग्राम दंघेड़ा के जंगलो/खेतो में गोकशी करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही ग्राम दंघेड़ा के जंगल की तरफ जाने लगी तो कुछ दुरी पर खेत में से किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। जैसे ही पुलिस टीम आवाज की दिशा की और बढ़ी तो देखा की कुछ व्यक्ति हाथ में छुरा लिये हुए गोकशी करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख गोकशी का प्रयास कर रहे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर खेतों की तरफ भागने का प्रयास करने लगे।पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया। तीन अन्य बदमाशो/गोकश को कॉम्बिंग के दौरान घेर घौटकर पकड़ लिया गया।एक अन्य बदमाश अंधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।
घायल/गोकश की पहचान जाहिद पुत्र शाहिद निवासी ग्राम नौजली थाना नागल के रुप में हुई। अन्य तीन गोकश/अभियुक्तगण की पहचान 1. साजिद पुत्र जुनैद 2. महकार पुत्र फुरकान 3.राशिद पुत्र इरफान निवासीगण ग्राम नौजली के रूप में हुई।घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार घायल/ गोकश के विरुद्ध थाना नागल पर गोकशी,धोखाधड़ी व मारपीट,गाली गलौज करने आदि आपराधिक घटनाओं में कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।