गौकशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गौकशों के लगी गोली

गौकशों व पुलिस के बीच मुठभेड़, दो गौकशों के लगी गोली

देवबंद: देवबंद कोतवाली पुलिस व गौकशों के बीच मुठभेड़ हुई है। सूचना के अनुसार चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाईक सवार 2 व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया।  बाईक सवारों ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर की फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी की जवाबी फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गोली लगने 2 गौकश घायल हो गए। मुठभेड़ के दौरान 2 गौकश नदीम उर्फ़ दानिश पुत्र मुस्तफ़ा निवासी मोहल्ला बेरुन कोटला व शाकिब कुरैशी उर्फ़ छोटा पुत्र फैय्याज़ निवासी सरसटा उर्फ़ अबुलमाली के गोली लगी है। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल मे भर्ती कराया है। घायल गौकशों के पास से पुलिस टीम ने 2 तमंचे, 2 खोखे, 4 कारतूस, 1 बाईक व गौकशी के उपकरण बरामद किये है।

देवबंद कोतवाली के ग्राम झबीरन रोड पर रहमतनगर के पास मुठभेड़ हुई है।


Leave a Reply