Emraan Hashmi ने अमिताभ बच्चन संग ‘चेहरे’ में काम करने को लेकर बताया अपना अनुभव, कहा- ‘उनके साथ काम करने का सपना पूरा हुआ’

Emraan Hashmi ने अमिताभ बच्चन संग ‘चेहरे’ में काम करने को लेकर बताया अपना अनुभव, कहा- ‘उनके साथ काम करने का सपना पूरा हुआ’

नई दिल्ली । बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म ‘चेहरे’ में नजर आने वाले हैं। दोनों स्टार पहली बार एक साथ इस फिल्म में काम करने जा रहे हैं। दोनों की ये फिल्म इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल है। चेहरे मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है। कल यानी 11 मार्च को इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। ये फिल्म 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वहीं अब ​’चेहरे’ में अमिताभ बच्चन को लेकर इमरान हाशमी ने अपना अनुभव साझा किया है।

इमरान हाश्मी ने अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा, ‘मेरा लंबा इंतजार खत्म हो गया जब मुझे अभिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला। हर कलाकार जो हिंदी फिल्म जगत में आता है, वो उनके साथ काम करने का सपना देखता है मैं भी उनके साथ काम करने का इच्छा रखता था, जो इस फिल्म में काम करके पूरा हो गया है। यह मेरे फिल्मी जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है, फिल्म में वह मेरे सह अभिनेता होने से ज्यादा मेरे शिक्षक और अच्छे दोस्त रहे है।’

इमरान आगे कहते है, ‘मैं अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय करके जहां खुश था वहीं थोड़ी घबराहट हो रही थी। वह अपने आप में अभिनय का एक संस्थान है। वह फिल्म के सेट पर जिस तरह काम करते है वह बहुत सराहनीय है, मैंने इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनसे बहुत कुछ सीखा है।’

आपको बात दें कि कल यानी 11 मार्च को अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ का टीजर रिलीज हुआ है। 45 मिनट के इस टीजर में फिल्मी की कहानी की एक झलक देखने के मिल रही है। इसमें सिर्फ बिग बी और इमरान की आवाज सुनाई दे रही है। टीजर में आप सुन सकते हैं कि इमरान कहते हैं, ‘आज इमानदार वो हैं जिसकी बेइमानी पकड़ी न गई हो और बेइमान वो है जिसका जुर्मं पकड़ा गया हो।’

आपको बता दें कि फ़िल्म की रिलीज़ डेट पहले 30 अप्रैल थी। वहीं अब टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट में भी बड़ा बदलाव किया गया है। अब ये फिल्म 30 अप्रैल की जगह 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। ये एक मिस्ट्री-थ्रिलर फ़िल्म है। इसका निर्देशन  रूमी जाफरी ने किया है।


विडियों समाचार