17 फरवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन
सहारनपुर, दिनांक 16 फरवरी, 2024 (सू0वि0)। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार के अन्तर्गत विकासखण्ड देवबन्द के मदनी टेक्निकल इंस्टीटयूट देवबन्द में 17 फरवरी को ’’दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य’’ के अर्न्तगत रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार ने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिष्ठित अधिष्ठान प्रतिभाग करेंगे। मेले में तकनीकी गैर तकनीकी पदों पर अभ्यार्थियों का साक्षात्कार के माध्याम से चयन किया जायेगा। ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो आई0टी0आई0, डिप्लोमा एवं हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, परास्नातक पास हो, जिनकी आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य हो वह 17-02-2024 को प्रातः 10 बजे से सांय के 4ः00 बजे तक अपना बायोडाटा एवं शैक्षित प्रमाण-पत्र के साथ उपस्थित होकर, प्लेसमेंट-डे/रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते है।