तौल केंद्र के कर्मचारी के साथ मारपीट, अस्पताल में भर्ती

देवबंद [24CN] : डंघेडा गांव में दो लोगों ने तौल केंद्र के कर्मचारी को लाठी डंडों से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
नागल थानाक्षेत्र के डंघेड़ा गांव निवासी संजू कुमार ने बताया कि वह गांव में स्थित तौल केंद्र पर तुलाई का कार्य करता है। आरोप है कि इस दौरान रणमलपुर गांव के दो लोग पुरानी पर्ची लेकर वहां पहुंचे तथा उस पर गन्ने का तौल बढ़ाकर लिखने का दबाव बनाने लगे। जब उसने इससे इंकार किया तो वह गाली गलौज करने लगे। संजू का आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया। जिसमें वह लहुलुहान हो गया। बाद में शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि घायल का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई आरंभ कर दी है।