होली मिलन कार्यक्रम में आपसी भाईचारा बढ़ाने पर दिया बल
- उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच के तत्वावधान में गुरुवार को होली पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें त्यौहारों को आपसी सौहार्द का परिचायक बताते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
देवबंद [24CN] : गुरुवार को मोहल्ला कायस्थवाड़ा में हुए कार्यक्रम में मंच के प्रदेशाध्यक्ष चै. ओमपाल सिंह ने कहा कि होली गिले शिकवे मिटा आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने वाला त्यौहार है। कार्यक्रम में संगठन के सदस्यों ने गुलाब के फूलों की होली खेलते हुए एक-दूसरे को पर्व की शुभकामना दी। साथ ही देश में शांति कायम रहे, इसके लिए प्रार्थना भी की गई। अध्यक्षता कृष्णदत्त शर्मा व संचालन वाजिद अली ने किया। डा. बीपी सिंह, अंसार मसूदी, डा. कल्याण सिंह, राजपाल जाटव, अंग्रेश पंवार, मास्टर कुलबीर, खेमकरण कश्यप, डा. रविंद्र, इकबाल मलिक, अनुज त्यागी, जमशेद गौड, अजट जाटव, सुखबीर कश्यप, विक्रम सिंह मौजूद रहे।
