पुण्यतिथि पर किया लोकबंधु राजनारायण का भावपूर्ण स्मरण

पुण्यतिथि पर किया लोकबंधु राजनारायण का भावपूर्ण स्मरण
  • सहारनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित करते सपाई।

सहारनपुर [24CN]। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रख्यात समाजवादी चिंतक व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजनारायण की 35वीं पुण्यतिथि पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया तथा उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का संकल्प लिया। स्थानीय अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने लोकबंधु राजनारायण के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व महानगर अध्यक्ष फैसल सलमानी व जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय राजनारायण समाजवादी विचारधारा के सच्चे सिपाही थे जिन्होंने आजीवन समाजवादी विचारधारा को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तानाशाही के खिलाफ राजनारायण ने अपनी आवाज बुलंद की तथा न्यायाल में मामला दायर कर उनका चुनाव निरस्त कराकर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि सपा को मजबूत बनाना ही राजनारायण को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

भूषण दत्त चौहान, चौ. अब्दुल गफूर व महजबी खान ने कहा कि सपा ही राजनारायण, डा. राममनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण के आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करने का काम कर रही है क्योंकि समाजवादी विचारधारा का अनुसरण करके ही देश व प्रदेश का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं ताकि सपा को विजयी बनाकर प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार से निजात दिलाई जा सके।

इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदखेड़ी, जिला मीडिया प्रभारी वजाहत, फहाद सलीम, कुंवरपाल गुर्जर अहमदपुर, राजेश सैनी बड़कला, विश्वजीत गुर्जर, रामपुर मनिहारान अध्यक्ष रूबी, वेदपाल पटनी, चौ. जुमला सिंह, बबली आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


विडियों समाचार