ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेवे पर आपात स्थिति में उतरा विमान, संतुलन बिगड़ने से हुआ क्षतिग्रस्त

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेवे पर आपात स्थिति में उतरा विमान, संतुलन बिगड़ने से हुआ क्षतिग्रस्त

गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार दिन में एक विमान की आपातकालीन लैंडिंग से हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि विमान का अचानक संतुलन बिगड़ने से दुर्घटना हो गई, जिससे विमान क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि अच्छी खबर ये है कि पायलट को कई हानि नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान चार्टेड प्लेन है, जिसमें तकनीकी खराबी के चलते एमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। एक्सप्रेसवे पर ठीक से लैंडिंग न हो पाने के कारण चार्टर्ड प्लेन का लेफ्ट विंग क्षतिग्रस्त हो गया। भारतीय वायुसेना के जवानों ने ने रेस्क्यू कर पायलट को सुरक्षित निकाला।

जानकारी सामने आई है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान एनसीसी का टू सीटर प्लेन था जो बरेली से उड़ा था। इस विमान को हिंडन पर लैंड करना था लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इसे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।

इस वक्त टेक्निकल टीम मौके पर है, जो हिंडन हवाई अड्डे से आई है। वहीं प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद से सरदपुर गांव के लोग व एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले राहगीर भी रुक-रुककर सेल्फी ले रहे हैं।


विडियों समाचार