ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर चीता हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, एक घंटे बाद दोबारा भरी उड़ान

उत्तर प्रदेश के बागपत में गुरुवार सुबह हिंडन एयरबेस मोहननगर से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरने वाले वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर को तकनीकी खराबी के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

विज्ञापन

गुरुवार सुबह एयरफोर्स का पायलट अपने एक सहयोगी के साथ एयरबेस से चला था। लेकिन बागपत के रटौल क्षेत्र में पहुंचते ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और इमरजेंसी लैंडिंग हुई। गेहूं की कटाई कर रहे किसानों की मौके पर भीड़ लग गई। स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई।

सीओ खेकड़ा दिलीप कुमार के नेतृत्व में पुलिसबल मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर को ठीक कर पायलट ने दोबारा चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी। जिले में इससे पहले रंछाड़ गांव में हिंडन एयरबेस का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है।


विडियों समाचार