शताब्दी एक्सप्रेस में लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक, यात्रियों में मचा हड़कंप, ये रही बड़ी वजह
देहरादून से मेरठ की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस से खतौली तहसील के पास एक पशु टकरा गया। दुर्घटना में पशु की मौत हो गई। अचानक तेज झटका और इमरजेंसी ब्रेक लगाने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को खतौली रेलवे स्टेशन पर रोक कर इंजन की जांच की गई। इससे ट्रेन करीब आधे घंटे बाद आगे के लिए रवाना हुई।
मुजफ्फरनगर में बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे शताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से मेरठ की ओर जा रही थी। खतौली रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले ट्रेन के सामने अचानक एक पशु आ गया। ट्रेन की टक्कर से पशु की मौत हो गई। दुर्घटना के समय ट्रेन तेज रफ्तार में थी। अचानक तेज झटके से यात्रियों में हड़कंप मच गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को खतौली स्टेशन पर रोका।
बताया जाता है कि पशु से टकराने के कारण इंजन में कोई खराबी आ गई थी। इसे ठीक करने में लगभग आधा घंटा लगा। सब कुछ ठीक होने पर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। स्टेशन मास्टर कमलेश कुमार का कहना है कि इंजन की जांच के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। करीब आधा घंटा ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही।
गौरतलब है कि बृहस्पतिवार रात जहां पर शताब्दी एक्सप्रेस से पशु टकराया, उसी स्थान पर करीब दो साल पूर्व उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना के दौरान पलट गई थी। उस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई थी।