शर्मनाकः नग्न होकर महिलाओं को वीडियो कॉल कर करता था ब्लैकमेल, गिरफ्तार
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना संकट के दौरान शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक ही युवक को लेकर महिलाओं ने कुल 71 शिकायतें दर्ज कराई हैं। दरअसल युवक नग्न होकर महिलाओं-युवतियों को वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करता था। इस पर परेशान होकर युवतियों ने आरोपी युवक के खिलाफ 1090 में 71 शिकायतें दर्ज कराई थीं।
एडीजी नीरा रावत ने बताया 28 वर्षीय लक्ष्मीकांत पेशे से निजी ड्राइवर है और वह आदतन अपराधी है। अलग-अलग जगहों से महिलाओं, युवतियों के नंबर प्राप्त करने के बाद अश्लील मैसेज, फोन कॉल, वीडियो कॉल आदि करके महिलाओं को परेशान करता था। वीमेन पावर लाइन की ओर से कई बार लक्ष्मीकांत को चेतावनी भी दी गई, लेकिन वह सुधरने को तैयार नहीं था। इसके बाद अब आपराधिक मामला दर्ज करवा कर उसको पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज से गिरफ्तार किया गया है।