विद्युत चोरी सूचना पर जांच पर पंहुचे विद्युत कर्मचारी को पीटा

विद्युत चोरी सूचना पर जांच पर पंहुचे विद्युत कर्मचारी को पीटा
घायल अवर अभियंता सुनील कुमार
  • घायल जेई ने कोतवाली मे दी तहरीर, उच्चाधिकारियो ने थाने पर पहुचकर कार्रवाई का अनुरोध किया

नकुड [इंद्रेश]। नगर मे कथित बिजली चोरी की जांच करने गये बिजली कर्मचारियों की आरोपी उपभोक्ताओ ने जमकर पिटायी कर दी। घटना के बाद बिजली विभाग में हडकंप मच गया। पिडित बिजली कर्मचारियो ने  रात मे ही कोतवाली तहरीर देकर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही बिजली विभाग के उच्चाधिकारियो ने भी कोेतवाली पुलिस से मामले को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है।

बुद्धवार को रात करीब आठ बजे बिजली विभाग के अवरअभिंयता सुनील कुमार टीजी 2 जयदीप कुमार व दो लाईनमैनो के साथ नगर के मौहल्ला अफगानान में एक मकान मे बिजली चोरी की सूचना पर जांच करने पहुंचे थे। बिजली कर्मचारी जैसे ही वहां कथित रूप से बिजली चोरी की विडिओ बनाने लगे कुछ व्यक्तियो ने उनपर हमला बोल दिया। इतना ही नही उनकी बाईक भी तोड दी।आरोप है कि बिजली कर्मचारियो के मोबाईल भी तोड दिये गये। जिसके बाद बिजली कर्मचारी सीधे कोतवाली गये। जंहा से उनका मेडिकल लिये भेजा गया।

चोटिल अवर अभियंता ने कोतवाली मे दी तहरीर
साथ ही बिजली विभाग के अवर अभियंता सुनील कुमार ने घटना के संबध में एक तहरीर केातवाल नरेश कुमार को दी। घटना की सूचना मिलते ही जिले भर के अवर अभियंता नकुड कोतवाली पर पहुंच गये। उन्होने आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। कोतवाल नरेश कुमार ने बिजली कर्मचारियो को जांच के बाद कार्रवाई करने के आश्वासन दिया।

घटना के बाद नगर के व्यापारी नेता भी हुए सक्रिय
उधर घटना के बाद नगर का व्यापार प्रतिनिधि मंडल भी सक्रिय हो गया। व्यापारी नेताओ ने दोनो पक्षो मे समझोता कराने के लिये प्रयास शुरू किये परंतु नाकाम रहे। शाम तक व्यापरी नेता दोनो पक्षो में समझोते के लिये प्रयास करते देखे गये।

सुबह होते ही बिजली विभाग के अधिक्षण अभियंता संजय कुमार श्रीवास्तव ने नकुड पंहुचकर मामले की जानकारी ली । उनहोने अन्य अधिकारियो के साथ कोतवाली पर पहुचकर कोतवाल से मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने का अनुरोध किया। कोतवाल नरेश कुमार ने उन्हे जांच के बाद मामले मे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

बिजलीघर पर धरने पर बैठे जनपद के अवरअभियंता

अवर अभियंता संघ ने बिजलीघर पर धरना शुरू किया
उधर घटना के विरोध में जनपद के समस्त अवर अभिंयताओ ने स्थानीय बिजली घर पर धरना शुरू कर दिया है। उन्होने चेताया कि यदि कार्रवाई नंही हुई तो वे आंदोलन करेगे। धरने मे अवर अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेदं्रसिंह, सचिव मितेश कुमार, तेजपालसिंह, अनिल कुमार , लोकेश कुमार, रविंद्र कुमार, बबलु, अश्वनी कुमार, संतोष कुमार, पराग मौर्य, राजेश कुमार, विशाल राठौर, अर्जुनसिंह, मुकेश कुमार, सुमित कुमार, आदि उपस्थित रहे।

रात मे विद्युत आपूर्ति रही प्रभावित , सुबह को नगर पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई
उधर दोनो पक्षो मे उत्पन्न हुए विवाद का खमियाजा पूरे नगर को भुगतना पडा । पूरी रात नगर में विद्युत की आपूर्ति प्रभावित रही। हांलाकि विद्युत कर्मचारियो ने आपूर्ति में आयी बाधा को इस प्रकरण से संबधित होने से इंकार किया। उनका कहना है कि लाईन फाल्ट से बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई। पंरतु जिस तरह से रात मे आपूर्ति प्रभावित हुई नगर के उपभोक्ता उसे कहंी ने कही इसी प्रकरण से जोडकर देख रहे है। विद्युत कटोती से नगर मे सुबह पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। सुबह को पानी कम आने से आमजन को दैनिक कार्यो मे दिक्कत हुई।

आरोपी पक्ष ने कहा महिला को धक्का देने से बात बढी
उधर दूसरे पक्ष का कहना है कि बिजली कर्मचारियो ने भी मारपीटकी है कर्मचारियो महिला को धक्का देने से गिरने से मामला बढा। उनका दावा है कि उनके दो व्यक्तियो को चोटे आयी है।

Jamia Tibbia