विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया कामधेनु उद्योग नगर का स्थलीय निरीक्षण

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया कामधेनु उद्योग नगर का स्थलीय निरीक्षण
  • सहारनपुर में कामधेनु उद्योग नगर का स्थलीय निरीक्षण करते विद्युत विभाग के अधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम नगर द्वितीय के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने आईआईए के पदाधिकारियों के साथ कामेधनु उद्योग नगर में स्थलीय निरीक्षण कर विद्युत की समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया।

गौरतलब है कि आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कामधेनु उद्योग नगर की विद्युत समस्याओं का समाधान कराने की मांग की थी। आज विद्युत विभाग के नगरीय द्वितीय अधिशासी अभियंता अमित कुमार श्रीवास्तव व उपखंड अधिकारी सुधीर कुमार को साथ लेकर आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना ने विद्युत तारों को ऊंचा कराने, जर्जर विद्युत लाईन को बदलवाने, लेन नम्बर-5 पर सड़क के बीचोंबीच खड़े दो खम्भों को हटवाने तथा नए खम्भे लगवाने के सम्बंध में स्थलीय निरीक्षण कराया।

आईआईए चेयरमैन प्रमोद सडाना ने बताया कि कामधेनु उद्योग नगर में 250 से लेकर 400 किलोवाट का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया जाना चाहिए ताकि छोटे-छोटे नए विद्युत कनैक्शन उससे जोड़े जा सकें क्योंकि कामधेनु उद्योग नगर में लगे 400 किलोवाट के ट्रांसफार्मर पर विद्युत लोड हो चुका है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष प्रेमकुमार क्वात्रा, अतीश गुप्ता, अरविंद खन्ना आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार