विद्युत विभाग के अधिकारियों ने दिया समस्याओं के समाधान का आश्वासन

- सहारनपुर में बिजलीघर पर धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । घरेलू कनेक्शनों को वाणिज्य किए जाने के विरोध में कांग्रेस के पूर्व जिला महामंत्री व ग्राम प्रधान संजय वालिया का आंदोलन आखिरकार रंग लाया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उनसे वार्ता कर शिवपुरी कालोनी व सडक़ दूधली में विद्युत लाइन के खम्भे लगाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी।
कांग्रेस नेता व ग्राम प्रधान संजय वालिया के नेतृत्व में शिवपुरी कालोनी व सडक़ दूधली के विद्युत उपभोक्ता घंटाघर चौक स्थित बिजलीघर पहुंचे तथा मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। मामले की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता जी. सी. झा व अधीक्षण अभियंता अक्षय कुमार ने उन्हें वार्ता के लिए बुलाया। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कांग्रेस नेता संजय वालिया से वार्ता करते हुए बताया कि शिवपुरी कालोनी एवं सडक़ दूधली में लाइन डालने के लिए खम्भे लगाने का प्रस्ताव पारित हो गया है और जो उनकी मांगें थी उनकी भी जांच कराई जा रही है। उन्होंने संजय वालिया को आश्वासन दिया कि विद्युत उपभोक्ताओं का किसी भी रूप में शोषण नहीं होने दिया जाएगा और जायज मांगों को स्वीकार भी किया जाएगा।
कांग्रेस नेता संजय वालिया ने विद्युत विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर संतोष जताते हुए कहा कि वह केवल जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं और आज विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जो आश्वासन दिया है वह सभी साथियों के संघर्ष का परिणाम है और पीडि़तों को न्याय मिल गया है। अशोक सैनी व इकराम खान ने कहा कि कांग्रेस सदैव ही जनता के हितों की लड़ाई लड़ती है और कांग्रेस नेता संजय वालिया ने जो संघर्ष किया था आखिर उन्हें जीत हासिल हुई है। यह प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता तथा पीडि़त व्यक्ति के न्याय की जीत है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में संजय वालिया के नेतृत्व में होने वाले जनहित के कार्य में वह पूर्ण सहयोग देने का काम करेंगे। इस दौरान शहजाद, रोहताश, राजेंद्र कुमार, राजकुमार, वंश वालिया, कार्तिक वालिया, इस्लाम, फरमान, कमलेश, कांति, संतोष, फूलवती, रामचंद्र, सुखवीर, अशोक कुमार, राजकुमार कश्यप, मोनू कश्यप, इंद्रो, रमेश आदि क्षेत्रवासी मौजूद रहे।