चुनाव चिन्ह आवंटित होने के साथ चुनावी सरगर्मियां तेज
सहारनपुर। निकाय चुनाव में नामांकन प्रक्रिया में नाम वापसी के बाद आज रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होने के साथ ही चुनाव सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करने की होड़ मची है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी आगामी 24 अप्रैल को सहारनपुर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
गौरतलब है कि प्रथम चरण में सम्पन्न होने वाले निकाय चुनाव में विगत 11 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया की कड़ी में आज सहारनपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए चुनाव मैदान में डटे सभी आठ उम्मीदवारों भाजपा के डा. अजय कुमार सिंह, सपा के नूर हसन मलिक, बसपा की श्रीमती खदीजा मसूद, कांग्रेस के प्रदीप वर्मा, आम आदमी पार्टी के सहदेव सिंह के अलावा निर्दलीय आशिक अली, फातमा बेगम व शबनम को रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। इसके अलावा नगर निगम के सभी 70 वार्डों में पार्षद पद के लिए अपना भाग्य आजमा रहे विभिन्न दलों व निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्हों का आवंटन किया गया।
चुनाव चिन्ह आवंटित होने से पूर्व ही भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डा. अजय कुमार सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में जिले के तमाम भाजपाई दिग्गजों को जुटाकर अपनी ताकत का एहसास करा दिया था। वहीं आज आम आदमी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी सहदेव सिंह ने भी अपने चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ कर चुनाव प्रचार में तेजी ला दी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 24 अप्रैल को सहारनपुर में पहुंचकर सहारनपुर नगर निगम के भाजपा प्रत्याशी अजय कुमार सिंह समेत नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के समर्थन में विशाल चुनाव रैली को सम्बोधित करेंगे जिसके जिले के तमाम भाजपाइयों ने अपनी ताकत झोंक दी है ताकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनाव रैली में रिकार्ड भीड़ जुटाकर स्थानीय निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाया जा सके।