ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीय एसोसिएशन का चुनाव 22 को
- सहारनपुर में ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की बैठक का दृश्य।
सहारनपुर [24CN] । ग्राम्य विकास मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन आगामी 22 फरवरी को किया जाएगा जिसमें एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष शशीकांत श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे। विकास भवन में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मंडलीय अध्यक्ष अर्जुन सिंह त्यागी ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को जिला विकास कार्यालय में कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसमें प्रांतीय अध्यक्ष शशीकांत श्रीवास्तव द्वारा नए शासनादेशों में होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद शर्मा ने बताया कि सभी कर्मचारी 22 फरवरी को जिला विकास कार्यालय में एकत्र होंगे तथा कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में आने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों का सम्मान भी किया जाएगा। बैठक में राजेंद्र कुमार त्यागी, अश्विनी कुमार, आनंद कुमार, कपिल कुमार, संजय गौतम, मो. शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
