shobhit University Gangoh
 

ममता के गढ़ में चुनावी हुंकार: कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, आज बैरकपुर-सिलीगुड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

ममता के गढ़ में चुनावी हुंकार: कोलकाता पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, आज बैरकपुर-सिलीगुड़ी में कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

कोलकाता। बंगाल में आगामी विधानाभा चुनाव से पहले पार्टी की तैयारियों को धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक माह के भीतर दूसरी बार दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार देर रात कोलकाता पहुंचे। देर रात यहां पहुंचने पर कोलकाता एयरपोर्ट पर प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

अमित शाह बंगाल में भाजपा के दो कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे

अमित शाह शनिवार को दक्षिण और उत्तर बंगाल में भाजपा के दो कार्यकर्ता सम्मेलनों में शामिल होंगे। शनिवार को उनका पहला कार्यक्रम कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर के आनंदपुरी मैदान में सुबह 11 बजे से है, जहां वह कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

अमित शाह बैरकपुर में इस सम्मेलन में आसपास के चार संगठनात्मक जिलों – बनगांव, बशीरहाट, बारासात और बैरकपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में संवाद करेंगे।

इस कार्यक्रम के बाद कोलकाता एयरपोर्ट के माध्यम से विमान से वह उत्तर बंगाल के बागडोगरा पहुंचेगे। दोपहर में तीन बजे से वह सिलीगुड़ी के बागडोगरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे।

दोनों कार्यक्रम के बाद शाह शनिवार रात में ही वापस दिल्ली लौट जाएंगे। यह कार्यकर्ता सम्मेलन उसी तरह आयोजित होने वाला है जैसे पिछले महीने शाह ने कोलकाता में जिला और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ साइंस सिटी में किया था।

न्याय के लिए अमित शाह से मिलना चाहते हैं आरजी कर दुष्कर्म पीड़िता के पिता

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल में नौ अगस्त 2024 को दरिदंगी की शिकार महिला डाक्टर के पिता न्याय के लिए गृहमंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं। उन्होंने गृह मंत्री से मिलने का समय मांगा है।

उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य के सामने भी अपनी चिंता जाहिर की हैं। भट्टाचार्य ने परिवार को आश्वासन दिया है कि वे गृह मंत्री के साथ उनकी मुलाकात करवाने में पूरी मदद करेंगे।

बता दें कि पहले भी वह कई बार गृहमंत्री से मिलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं, लेकिन गृह मंत्रालय से समय नहीं मिला था।

पीड़िता के पिता ने मामले की जांच पर भी सवाल उठाए हैं और कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। इस मामले की जांच कोलकाता पुलिस ने की थी, जिसे बाद में सीबीआइ का समर्थन मिला।

केंद्रीय एजेंसी ने भी यही निष्कर्ष निकाला कि इस अपराध का दोषी केवल पूर्व सिविक वालेंटियर संजय राय है। इसके बाद अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई, हालांकि महिला डॉक्टर का परिवार इस फैसले से संतुष्ट नहीं है। उनका कहना है कि सच्चाई अभी पूरी तरह सामने नहीं आई है और मामले में कई सवाल अब भी अनुत्तरित हैं।

Jamia Tibbia

Leave a Reply