मुरादाबाद में 10 अप्रैल को आयोजित होगा चुनावी महासम्मेलन
- सहारनपुर में पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN]। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में आगामी 10 अप्रैल को मुरादाबाद में आयोजित होने वाले चुनावी महासम्मेलन में व्यापारियों से भारी संख्या में भागीदारी का आह्वान किया गया।
स्थानीय जनता रोड स्थित प्रीत विहार कालोनी में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जयवीर राणा ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते हमारे व्यापार मंडल का चुनावी महासम्मेलन नहीं हो पाया था। अब आगामी 10 अप्रैल को मुरादाबाद में चुनावी महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री का चुनाव कराने के साथ-साथ व्यापारी हितों की रक्षा के लिए रणनीति बनाने का काम भी किया जाएगा। उन्होंने जनपद सहारनपुर के सभी कस्बों की इकाइयों के अध्यक्षों से 10 अप्रैल को भारी संख्या में व्यापारियों के साथ सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया।
प्रदेश संगठन मंत्री सुमित मलिक, प्रदेश मंत्री राजकुमार अरोड़ा व गगन जैन ने कहा कि उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल एक मजबूत व्यापारी संगठन है जो प्रदेशाध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग के नेतृत्व में मजबूती के साथ व्यापारियों के हितों के मुद्दों को उठाने का काम करता है। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल को मजबूती प्रदान करने के लिए आगामी 10 अप्रैल को मुरादाबाद में होने वाले महासम्मेलन में व्यापारी भारी संख्या में भागीदारी करने का काम करेंगे।
बैठक में युवा जिलाध्यक्ष जौली प्रजापति, युवा जिला महामंत्री दिव्यलोक त्यागी, प्रवीण सैनी, अमित मदान, सुशील काम्बोज, पंकज मदनूकी, कमर आलम, अभिषेक राणा, प्रवीण जैन, जीएसटी सलाहकार अंकित धीमान, मुकेश गोयल आदि मौजूद रहे।