असम: ईवीएम मामले में चुनाव आयोग ने की जांच, बताई घटना के पीछे की सच्चाई, कहा- नहीं टूटी EVM की सील

असम: ईवीएम मामले में चुनाव आयोग ने की जांच, बताई घटना के पीछे की सच्चाई, कहा- नहीं टूटी EVM की सील
  • असम में तीन चरणों में 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव हो रहा है। इनमें से 27 मार्च को पहले चरण के चुनाव 1 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव और तीसरे और अंतिम चरण में छह अप्रैल को 40 सीटों पर चुनाव होगाष मतगणना दो मई को की जाएगी।

नई दिल्ली । असम में भाजपा उम्मीदवार की कार में ईवीएम मिलने मामले में चुनाव आयोग ने जांच शुरू कर दी है। चुनाव आयोग को भाजपा विधायक की गाड़ी में ईवीएम मिले जाने की अब तक जो रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक असम में पोलिंग पार्टी की गाड़ी खराब हो गई थी जिसके बाद पीठासीन अधिकारी ने भाजपा विधायक की गाड़ी में लिफ्ट लेने की बात कही है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, लिफ्ट लेकर जब भाजपा विधायक की गाड़ी से पोलिंग पार्टी लौट रही थी तभी स्थानीय लोगों ने देख लिया और गाड़ी रोक दिया। पोलिंग पार्टी के सदस्यों को स्थानीय लोगों ने गाड़ी से निकाल दिया और भीड़ हिंसात्मक भी होने लगी।

ईवीएम का सील नहीं टूटा

चुनाव आयोग को मिली सूचना के मुताबिक जो ईवीएम बीजेपी विधायक की गाड़ी से मिला है वोटिंग के बाद की है। हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक ईवीएम का सील नहीं टूटा है। इस बीच चुनाव आयोग को जिला निर्वाचन अधिकारी से दूसरी रिपोर्ट का भी चुनाव है को इंतजार है।

असम विधानसभा चुनाव 2021  की पथरकंडी सीट पर दसरे चरण में कल 1 अप्रैल को वोटिंग हुई। इस वोटिंग के बाद असम में ईवीएम मामला सामने आया। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बृहस्पतिवार को 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ।दूसरे चरण के चुनाव में 13 जिलों में 10,592 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।


विडियों समाचार