महायुति की बैठक से पहले अस्पताल में भर्ती हुए एकनाथ शिंदे, पूछने पर बोले-‘बढ़िया है’

महायुति की बैठक से पहले अस्पताल में भर्ती हुए एकनाथ शिंदे, पूछने पर बोले-‘बढ़िया है’

महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबियत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा आज या कल हो सकती है और उससे पहले राजनीतिक गलियारे में कुछ भी हो सकता है। आज ही महायुति की एक अहम बैठक होने वाली थी जिससे पहले शिंदे की तबियत बिगड़ गई है। एकनाथ शिंदे को डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट कराने के लिए कहा है। एकनाथ शिंदे के बेटे डॉक्टर और सांसद श्रीकांत शिंदे भी एकनाथ शिंदे के साथ हैं। डॉक्टर्स की टीम कुछ टेस्ट करेगी और फिर रिपोर्ट देगी। शिंदे लगातार बुखार और गले में संक्रमण की वजह से परेशान हैं।

अपने स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “बढ़िया है।”

सूत्रों के मुताबिक महायुति की जीत के बाद एकनाथ शिन्दे का सम्मान नही रखा जा रहा है और शपथ विधि की तारीख , स्थान निश्चित करने और अन्य फैसले लेते वक्त उनसे पूछा नहीं गया, गृह विभाग सहित मान सम्मान को लेकर भी एकनाथ शिंदें और उनके विधायक हैं नाराज।

महायुति की होने वाली है बैठक

बता दें कि महायुति की ये बैठक एकनाथ शिंदे के सरकारी बंगले वर्षा पर आज दोपहर तीन बजे होने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार, तीनों नेताओं  के शामिल होने की चर्चा है। इस बैठक में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर फैसला हो सकता है। वहीं महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद किया जाएगा।


विडियों समाचार