आठ वर्षीय मासूम को अध्यापको ने पीटा, परिजनो ने कोतवाली मे दी तहरीर

नकुड [इंद्रेश]। फंदपुरी क्षेत्र के गांव दैदनौर निवासी कक्षा पंाच के आठ वर्षीय मासूम की स्कूल के दो अध्यापको ने बूरी तरह से पिटायी कर दी। पिटायी से भयभीत छात्र रातभर सो नहंी सका । परिजनो ने आरोपी अध्यापको के खिलाफ थाने मे तहरीर दी है।

दैदनौर निवासी रजनीश का आठ वर्षीय पुत्र विरेन फंदपुरी के ही एक स्कूल में कक्षा पांच मे पढता है। आरोप है कि बुद्धवार को स्कूल के दो अध्यापको ने विरेन को बूरी तरह से मारा। जिसका मासूम के दिमाग पर गहरा असर पडा। वह रात भर सो नहंी सका। परिजनो ने पुछताछ की तो उसने पूरी घटना परिजनो को बतायी। जिसके बाद मासूम छात्र के चाचा सचिन ने थाने मे पंहुचकर आरोपी अध्यापको के खिलाफ लिखित तहरीर दी।

सचिन ने आरोपी अध्यापको पर मासूम विरेन को बूरी तहर से पिटने का आरोप लगाया । साथ ही उनके खिलाफ कडी कार्रवाई कराने की मांग की। जिसके बाद पुलिस ने मामले मे सख्ती से कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। बताया जाता है कि पूरा मामला एक ही बिरादरी से संबधित होन के चलते कुछ लोग समझोते के लिये भी सक्रिय हो गये है। वे इस प्रकरण को पुलिस से बाहर ही सुलझाने के प्रया समे है।