पुलिस के हत्थे चढ़े आठ वारंटी आरोपी

- सहारनपुर में गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किए गए वारंटी आरोपी।
गंगोह। कोतवाली गंगोह पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से आठ वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार गंगोह कोतवाली पुलिस द्वारा थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पांच वारंटी आरोपियों रिजवान पुत्र जमील, बाबू पुत्र जफरू, ममरेज पुत्र जुल्फा, वकील पुत्र शकील, फरियाद पुत्र बाबू निवासीगण सड़कड़ थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपियों के खिलाफ न्यायालय एसीजेएम 03 सहारनपुर द्वारा वारंट जारी किया गया था। इसके अलावा पुलिस ने न्यायालय एसीजेएम सहारनपुर द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर तीन वारंटी आरोपियों मेहरबान पुत्र भूरा फकीर निवासी मैनपुरा थाना गंगोह, फारूख पुत्र अली हसन, मिजान पुत्र रिजवान निवासीगण बल्ला माजरा थाना गंगोह को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा ने बताया कि पूछताछ में मेहरबान पुत्र भूरा ने बताया कि पशु मंडी में किसी बात को लेकर झगड़ा व मारपीट हो गई थी। जबकि फारूख व अली हसन व मिजान ने बताया कि हमारे घर के पास दीवार बनाने को लेकर मारपीट व झगड़ा हो गया था। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।