कांवड़ रुट पर और बनेंगे आठ अस्थायी शौचालय

- सहारनपुर मेंकांवड़ रुट का निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते नगरायुक्त शिपू गिरि।
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर आठ अस्थायी शौचालय और सुरक्षा की दृष्टि से बिजली के ख्ंाभों पर आवश्यकतानुसार अर्थिंग कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभिन्न कांवड़ शिविरों का भी जायजा लिया और निगम के सभी अनुभागों से अपनी-अपनी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को कहा। नगरायुक्त शिपू गिरि ने उक्त निर्देश आज दोपहर कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिए।
कांवड़ यात्रा के निगम के नोडल अधिकारीध्अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने नगरायुक्त को बताया कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर बेरिकेटिंग का कार्य तेजी से पूरा कराया जा रहा है। सडक़ किनारे सभी झाडिय़ों एवं पेड़ों की कटाई-छंटाई का कार्य कराया भी निरंतर कराया जा रहा है। बिजली के खंभों पर रिफलेक्टर लगाने के अलावा करंट प्रोटेक्शन फिल्म भी लगवायी गयी है। अधिशासी अभियंता वी बी सिंह ने बताया कि कांवड़ शिविरों के अनुरुप पम्प रिबोर कराये गए है, कुछ और पम्प भी रिबोर कराये जा रहे हैं। शिपू गिरि ने कांवड़ रुट पर लगाये जा रहे कांवड़ शिविरों में पहुंचकर शिविर संचालकों से भी बात की और निगम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी से कहा कि साफ-सफाई में कहीं कोई लापरवाही न हो, इस बात का ध्यान रखें।
निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।