Eid-ul-Fitr 2025: ईद को लेकर संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, पुलिस-पीएसी के साथ RRF-RAF तैनात

संभल। करीब चार महीने पूर्व जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हिंसा भड़कने के बाद से संभल में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। अब तक इसकों लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है। सोमवार को ईद होने के कारण क्षेत्र को छह जोन और सोलह सेक्टरों में बांटा गया है। पुलिस, आरआरएफ व आरएएफ के अलावा पीएसी की 10 कंपनियां लगाई गई हैं। ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है।ईद को लेकर की गई खास सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र ने बताया के संभल क्षेत्र को छह जोन व सोलह सेक्टरों में बांटकर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही संभल कोतवाली क्षेत्र में दो और हयातनगर थाना क्षेत्र में तीन अतिरिक्त थाना प्रभारियों की तैनाती की गई है। पुलिस, पीएसी, आरआरएफ व आरएएफ के जवान लगातार स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात रहेंगे।
ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए रखी जाएगी निगरानी
इसके अलावा तीन ड्रोन और दर्जनों सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी। चूंकि हयातनगर क्षेत्र में बड़ी ईदगाह होने के कारण यहां नमाजियों की संख्या काफी अधिक रहती है, इसलिए यहां अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। इसके अलावा सभी मस्जिदों व ईदगाह की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।