नकुड मे उत्साह व परंपरागत रूप से मनाई गयी ईद, हजारो लोगो ने अकीकद के साथ ईद की नमाज अता की

  • ईदगाह पर नमाज के समय एलर्ट रहा प्रशासन

नकुड 31 मार्च इंद्रेश। नकुड में ईद उल फितर का त्यौहार परंपरागत रूप से कडी सुरक्षा व्यवस्था व खुशी के साथ मनाया गया। इस मौके पर हजारों रोजेदारो ने अकीकद के साथ ईद की नमाज अता कर कौम की खुशहाली के लिये दुआंऐ मांगी।

सुबह से ही नसरूल्लागढ रोड पर स्थित ईदगाह पर बडी संख्या में नमाजी जुटना शुरू हो गये थे। ठीक सवा आठ बजे मौलाना मुनव्वर हुसैन की इमामत में ईद की नमाज अता की। इस मौके पर इंतजामिया कमेटी के लोग व प्रशासन लगातार लोगो से सडक पर नमाज न पढने की अपील करते रहे। नमाज के दौरान एसडीएम संगीता राघव ,सीओ एसएन वैभव पांडेय, कोतवाल अविनाश गौतम , निरिक्षक सिराजुदीन दलबल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

इस मौके पर नामजियो ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष शाहनवाज खान, जवेदी सैफी, हसीब निजामी, इकराम कुरैशी, दिलदार खान, शाहिद निजामी, डा0 इदरीश अहमद, उपस्थित रहे। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, शाहनवाज खान, डा0 इस्लाम जर्राह,आदि ने लोगो को ईद की मुबारकबाद दी। इसके अलावा बस अडडे व अरबी मदरसे मे भी ईद की नमाज अता की गयी। देहात क्षेत्र मे खेडा अफगान, के अलावा अंबेहेटा पीर मे भी ईदउल फितर की नमाज अता कर लोगो ने एक दुसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

 

 


विडियों समाचार